2022 के ब्यूटी ट्रेंड्स प्रेडिक्शन, जिन्हें आपको बुकमार्क कर लेना चाहिए!

Written by Suman Sharma6th Feb 2022
2022 के ब्यूटी ट्रेंड्स प्रेडिक्शन, जिन्हें आपको  बुकमार्क कर लेना चाहिए!

नया साल आता है और ब्यूटी में भी कुछ नए ट्रेंड्स लाता है. पुराने साल के कुछ ट्रेंड्स पीछे छूट जाते हैं. पिछला साल जहां स्किन और आई मेकअप पर फ़ोकस कर रहा था, वहीं इस साल में क्या रहेगा हॉट ट्रेंड, ये भी ज़रूर जानना चाहती होंगी आप. तो हम यहां 2022 के 5 ट्रेंड्स के बारे में प्रेडिक्शन कर रहे हैं…

 

हेयर एक्सेसरीज़

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

फंकी हेयर एक्सेसरीज़ का बोलबाला रहेगा इस साल और ये ट्रेंड जल्दी आउट भी नहीं होगा. क्लिप्स पर कुछ स्टिक किए गए स्टाइल से कहीं आगे अब हम ओवर साइज़्ड क्लिप्स, स्टाइलिश हेयरबैंड देख रहे हैं जिनको स्टाइल भी अलग-अलग तरह से किया जाएगा. अपनी मनपसंद हेयर एक्सेसरी को जल्द अपने स्टाइल में शामिल कर लें क्योंकि ये फ़ैशन अब रहनेवाला है.

 

एम्बेलिशमेंट

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

हम जानते हैं ये ट्रेंड इस साल ज़रूर अपनी जगह बनाएगा. मेकअप में स्टड का उपयोग करना सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गया है. आंखों और आईब्रोज़ के आस-पास शाइनी स्टोंस के यूज़ से आपके आई मेकअप और आंखों का पूरा लुक ही बदल जाएगा. एम्बेलिशमेंट ने नेल आर्ट और हेयर स्टाइल में भी अपनी जगह बना ली है. लोग अपने क्रिएटिव लुक्स के लिए स्टोन्स की जगह मोतियों का भी इस्तेमाल करके एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

 

ग्लॉसी लिप्स

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

2022 शाइन के बारे में है. लिप ग्लॉस वापस आ गए हैं और पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ. मेकअप में अब कम्फ़र्ट यानी सुविधा सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है और लोग अब मैट लिपस्टिक के ड्राईनेस की तरफ़ न जाकर बस लिप ग्लॉस के एक स्वाइप को यूज़ करके अट्रैक्टिव लुक को ज़्यादा महत्व देंगे. पिगमेंट से भरपूर लिप ग्लॉस 2021 केअंत में अधिक ट्रेंड में थे क्योंकि वे लिपस्टिक की ज़रूरत को ख़त्म कर देते हैं. ये बेहद सुविधाजनक भी होते हैं और आपको इंस्टेंटली डेकअप कर देते हैं इसलिए ये हर किसी की वैनिटी का सबसे ज़रूरी हिस्सा बनते जा रहे हैं. अगर मास्क के युग में लिप ग्लॉस वापसी कर रहे हैं, तो इससे यह वाक़ई साबित होता है कि ये ट्रेंड कितना पावरफुल है.

 

ग्लास स्किन केयर

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

साल 2022 में स्किन केयर डॉमिनेट करेगा. अब लोग सही स्किन केयर के महत्व को बेहतर ढंग से समझते हैं और सहीप्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है. इतना ही नहीं, हर प्रोडक्ट में यूज़ होनेवाले इंग्रेडिएंट्स को लेकर लोग अब ज़्यादा अवेयर यानी अधिक जागरूक हो गए हैं और कंपनियां भी अब बेहतरीन प्रोडक्ट्स देने की पूरी कोशिश कर रही हैं. साल 2021 में हयालूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, विटामिन सी और एसपीएफ़ जैसी सामग्री की भारी मांग थी और हम 2022 में इसट्रेंड को और भी मज़बूती के साथ आगे बढ़ते देख रहे हैं.

 

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

मल्टी-फ़ंक्शन प्रोडक्ट्स

आजकल ऐसे प्रोडक्ट्स को ज़्यादा पसंद किया जाता है जो मल्टी पर्पस हों यानी जिन्हें कई अलग-अलग तरीक़ों से यूज़ किया जा सके. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये इस्तेमाल में आसान होते हैं और मेकअप करने में फिर अधिक वक़्त नहीं लगता. अगर आपको मेकअप करने में आलस आ रहा हो तो ये आपके लिए बेस्ट हैं. एक ही प्रोडक्ट ब्लश, आईशैडोऔर लिपस्टिक का काम करे तो ये आपके बजट को भी कम करता है और सुविधाजनक भी होगा. आजकल लोग सोच-समझकर समझदारी से खर्च करते हैं और मेकअप को लेकर भी वो अधिक सतर्क व जागरुक हो चुके हैं. मल्टी पर्पस प्रोडक्ट्स पैसे और समय भी बचाते हैं और इस्तेमाल करने में भी आसान होते हैं इसलिए ये इस साल बेहद पॉप्युलर होंगे.

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
861 views

Shop This Story

Looking for something else