इस फेस्टिव सीज़न में स्किन पर ग्लो लाना हो तो अपनाएं सेलेब्स के बताए ये स्किन केयर टिप्स

Written by Suman Sharma8th Oct 2021
इस फेस्टिव सीज़न में स्किन पर ग्लो लाना हो तो अपनाएं सेलेब्स के बताए ये स्किन केयर टिप्स

जब हम कहते हैं कि हमें हमारी स्किन फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार चाहिए, तब हमारा मतलब होता है नरम-मुलायम और नेचुरल ग्लो वाली स्किन, वो भी बगैर मेकअप के। चूंकि हमारे सेलेब्स हमेशा से हमारे इन्सपिरेशन रहे हैं, इसलिए हमने उनके ब्यूटी बुक्स से कुछ स्किन केयर टिप्स चुरा लिए हैं और अब आप तक पहुंचा रहे हैं, ताकि आप भी इनका फायदा उठा सकें।

हम आपको बता रहे हैं 5 सेलेब्स द्वारा आजमाए गए स्किनकेयर टिप्स, जो आपको इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय करना चाहिए।

 

01. प्रियंका चोपड़ा की तरह शीट मास्क लगाएं

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

होममेड फेस पैक्स से लेकर हाएड्रेटिंग शीट मास्क तक, प्रियंका हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ये सब लगाती हैं। तो यदि आप इस फेस्टिव सीज़न में चेहरे पर ग्लो चाहते हैं, तो प्रियंका की तरह हाएड्रेटिंग शीट मास्क यूज़ करे। इसे हफ्ते में 1-2 बार लगाएं।

बीबी की पसंद: Pond’s Hydrating Sheet Mask With Vitamin B3 And 100% Natural Coconut Water

 

02. सोनाक्षी सिन्हा की तरह एलोवेरा ट्राय करें

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

एलोवेरा आपकी स्किन के लिए जादू का काम करता है। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, इसे एक समान बनाता है, टेक्सचर में सुधार लाता है और डार्क स्पॉट्स व एक्ने से निपटने में मदद करता है। इसमें कोई अचरज नहीं है कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाएं के लिए एलोवेरा का सहारा लेती हैं। नियमित रूप से एलोवेरा इस्तेमाल करने से स्किन हाएड्रेटेड रहती है, स्किन टोन एक समान होता है और चेहरे पर ग्लो आता है।

बीबी की पसंद: Lakmé 9to5 Naturale Aloe Aqua Gel

 

03. अनुष्का शर्मा की तरह स्किन को दें एक फ्रूटी पंच

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

अनुष्का शर्मा फ्रूट्स को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। वो पपीता, केला, दूध और शहद का को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं, ताकि पफीनेस व डलनेस से छुटकारा मिल सके और चेहरे की खोयी चमक लौट सके। इसके अलावा वो हेल्दी खाना पसंद करती हैं, ताकि स्किन भी हेल्दी रहे। तो आप भी हेल्दी डायट लें। अपनी डायट में फल, सब्जियां और नट्स शामिल करें व टाला -गला भोजन न करें, ताकि फेस्टिव सीज़न में आपकी स्किन पर रहे ग्लो।

बीबी की पसंद: Lakmé Blush & Glow Strawberry Sheet Masks

 

04. अलाया की तरह कॉफी आज़माएं

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

कुछ कूल ब्यूटी टिप्स चाहते हैं, तो अलाया एफ का इंस्टाग्राम चेक करें। हमने भी यही किया और ले आए आपके लिए एक खास बात, जो इस फेस्टिव सीज़न में आपकी ग्लोइंग स्किन का कारण बन सकता है। अलाया सीन को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी मास्क का स्क्रब यूज़ करती हैं, जिससे पफीनेस कम होती है, स्किन नरम-मुलायम बनती है और ग्लो आता है। यह मास्क बनाने के लिए वो कॉफी पाउडर , ऑलिव ऑयल, शहद, ब्राउन शुगर और दूध को मिक्स करके पूरे चेहरे पर लगाती हैं। थोड़ी देर के बाद चेहरा धो लेती हैं।

बीबी की पसंद: St. Ives Energizing Coconut & Coffee Scrub

 

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

05. सोनम के आहुजा की तरह क्ले मास्क लगाएं

सोनम आहुजा जोर देती हैं क्ले मास्क पर। इस एक्ट्रेस को अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर क्ले मास्क यूज़ करते देखा गया है, जो उनकी डल स्किन को फिर से पुनर्जीवित कर देता है। स्किन को प्यूरिफाय करने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है। क्ले अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करता है, साथ ही व्हाइटहेड्स् और ब्लैकहेड्स् से भी निपटता है। तो फिर देर किस बात की? जल्द ही ट्राय करें।

बी की पसंद: Pond’s Bright Beauty Mineral Clay Vitamin B3 Oil Free Glow & Face Mask

मेन इमेज कर्ट्सी: @aslisona

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
810 views

Shop This Story

Looking for something else