इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय करें सेलेब से इंस्पायर्ड ये 5 हेयर स्टाइल्स

Written by Suman Sharma15th Oct 2021
इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय करें सेलेब से इंस्पायर्ड ये 5 हेयर स्टाइल्स

त्योंहार का मौसम शुरू हो चुका है। नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली... यानी एक के बाद एक उत्सव। ये वो त्योंहार हैं, जिसका इंतजार हम साल भर से करते आ रहे हैं। हर दिन दुर्गा माता की पूजा और साथ में गरबा, इसी तरह दीयों के साथ दीपावली आदि उत्सव मनाने के लिए नए कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप का आनंद ही कुछ ओर है। इसकी तैयारी तो पहले से ही शुरू हो जाती है, खासतौर पर हम ब्यूटी के शौकीन लोगों के लिए। तो हम आपके लिए लाए हैं सेलेब्स से इंस्पायर्ड 5 लुक्स, जो आप इस फेस्टिव सीज़न में ट्राय कर सकते हैं।

 

01. कियारा आडवाणी की तरह ब्रेडेड बन

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

इमेज कर्ट्सी: @makeupbylekha

क्लाससिक, चिक और गॉर्जियस- इस ब्रेडेड बन में कियारा कमाल की लग रही हैं। बहुत आसानी से बन जाने वाला यह बन आपके लुक को निखार सकता है। यह हेयरस्टाइल आपके फेस को सॉफ्ट लुक को देगा, साथ ही यह आपके एथनिक फेस्टिव वेयर के लिए परफेक्ट है, जो आप किसी खास त्योंहार के दौरान पहनना चाह रहे हैं।

 

02. श्रद्धा कपूर की तरह हाफ बन

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

इमेज कर्ट्सी: @Wedbook

हमें श्रद्धा कपूर का यह आसान और ग्रेसफुल हाफ बन पसंद आया। यह आपके बालों को यंग और ट्रेडिशनल लुक देता है, जो नवरात्रि उत्सव के लिए परफेक्ट है। यह हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको आगे के कुछ बालों को सिर के पीछे की ओर लेकर हाफ बन बनाना है और हेयर टाई से सिक्योर करना है। जब इसे सिक्योर कर लें, तब बन पर मोगरा का गजरा लगाएं और फेस्टिव फील दें।

 

03. सारा खान की तरह बीच वेव्ज़

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

इमेज कर्ट्सी: @kavyesharmaofficial

यदि आप ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने के ताम-झाम में नहीं पड़ना चाहते, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप सारा अली खान का यह हेयर लुक अपनाएं, जो फैशन में भी है, यानी बीच वेव्ज़। सबसे पहले बालों की लंबाई और सिरों पर TRESemmé Keratin Smooth Heat Protection Spray लगाएं। यह आपके बालों को प्रोटेक्ट करेगा, साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी रहेंगे। इसके बाद बीच वेव्ज़ बनाने के लिए कर्लिंग आयरन यूज़ करें।

 

04. सान्या मल्होत्रा की तरह स्लीक बन

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

बन्स हमेशा ट्रेंड में रहता है और फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट भी रहता है। बस, आपको ज़रूरत है इसे सही तरह से स्टाइल करने की, ठीक सान्या की तरह। यदि आप चाहती हैं कि आपका बन भी सान्या की तरह स्लीक, शाइनी और फ्रिज़ फ्री रहे तो आप TRESemmé Keratin Smooth Hair Serum को बालों व सिरों पर लगाए। ध्यान रहे कि इसे जड़ों पर नहीं लगाना है। अब बन बना लें और इसमें नवरात्रि फ़ील लाने के लिए एक कलरफुल गजरा लगाएं। बस, हो गया।

 

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

05. आलिया भट्ट की तरह फ्रंट फ्रेंच ब्रेड्स

नवरात्रि में अपना हेयर स्टाइल कुछ अलग चाहती हैं? तो ट्राय करेंआलिया भट्ट का यह फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल। शुरुआत करें Dove Fresh & Floral Dry Shampoo को अपने बालों की जड़ों में स्प्रे करने से और फिर हेयर ब्रश से बालों को सुलझा लें। इससे आपके बालों का ऑयल एब्ज़ोर्ब हो जाएगा और वो घने नज़र आएंगे। इसेक बाद बालों की बीच की मांग निकालें और दोनों साइड से फ्रेंच ब्रेड (चोटी) बनाएं। अब दोनों चोटियों को पीछे गर्दन की ओर एक पोनीटेल में बांध लें। सामने से थोड़े-से बाल बाहर निकाल लें, ताकि मेसी टच मिले।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
851 views

Shop This Story

Looking for something else