दिवाली पार्टी के लिए देर हो रही है, तो ट्राय करें ये झटपट बनने वाली आसान और आकर्षक हेयरस्टाइल्स

Written by Suman Sharma2nd Nov 2021
दिवाली पार्टी के लिए देर हो रही है, तो ट्राय करें ये झटपट बनने वाली आसान और आकर्षक हेयरस्टाइल्स

अब चूंकि दीपों के त्योंहारों का सिलसिला शुरू हो गया है, तो ऐसे में हर दिन रिश्तेदारों, परिवारजन और दोस्तों के साथ मिलन-जुलना, पार्टी, खाना-पीना, सेल्फीज़ क्लिक करना, ये सब का दौर चलेगा। हर रोज़ नया आउटफिट, मेकअप आदि में कितना समय चला जाता है, ये तो हम समझ सकते हैं। ऐसे में हेयरस्टाइल के लिए ज्यादा समय देना और मुश्किल हो जाएगा। तो फिर क्या करें? परेशान न हों, हम जो हैं यहां। हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान दिवाली हेयरस्टाइल जो आप दिवाली में ट्राय कर सकते हैं और जो आपके समय की भी बचत करेगी।

 

01. हाफ रोज़ बन

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

इमेज कर्ट्सी: @The Right Hairstyles

हाफ रोज़ बन हमारा फेवरेट हेयर स्टाइल है। यह खूबसूरत भी लगता है और आसानी से बन जाता है। इस हेयरस्टाइल के लिए आप अपने सामने के बालों को दो हिस्सों में बाँट लें और पीछे की ओर लेजाकर सिम्पल गूँथकर चोटी बना लें। अब इस चोटी को ट्विस्ट करके अपने सिर पर लपेटकर बन बना लें। यू पिन से सिक्योर कर लें।

 

02. स्टेटमेंट हेयर एक्सेसरीज़

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

इमेज कर्ट्सी: @kiaraaliaadvani

आप चाहे कितनी ही जल्दबाजी में हो और हेयरस्टाइल बनाने के लिए समय न हो, फिर भी कोई स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि आप एक खूबसूरत-सी हेयर एक्सेसरीज़ लगाएं, जो आपका लुक निखार दे। अब कियारा आडवाणी को ही देखिए, किस तरह उन्होंने सिम्पल फिशटेल चोटी को गोल्डन चेन और लेस से संवार लिया है। बालों में लगी एक सिम्पल-सी लेस ने उनके लुक को किस कदर उभार दिया है।

 

03. चिक ट्विस्टेड बन

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

इमेज कर्ट्सी: @Debbie Carlisle 

ये तो आपने तय कर लिया है कि इस त्योंहार आप साड़ी, शरारा या सूट पहन रही हैं, लेकिन ये नहीं जानती कि हेयरस्टाइल क्या करें? तो आप बन ट्राय करें, क्योंकि बन हमेशा, हर मौके पर जंचता है, खासतौर पर फेस्टिव आउटफिट्स के साथ। हम आपको सलाह देंगे कि दिवाली 2021 के लिए ट्विस्टेड बन चुनें। यह फेस्टिव हेयरस्टाइल आपके बालों को एलीगेन्ट लुक देगी और यह दिवाली के लिए परफेक्ट भी है।

 

04. हाफ-अप ब्रेड

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

इमेज कर्ट्सी: @Warrior by Naomi

हाफ-अप ब्रेड गॉर्जियस भी लगता है और क्लासी भी। जब आपको दिवाली पार्टी के लिए देरी हो रही हो तो ऐसे में यह हेयरस्टाइल सही है, जो बहुत कम समय में बन जाती है। बालों की मिडल पार्टिंग करें और दोनों तरफ से बालों के थोड़े सेक्शन लें और एक सिम्पल चोटी बना लें। चोटी को सिर के पीछे ले जाएं और रबरबैंड से बांध लें।

 

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

05. मेसी ब्रेडेड अपडू

इमेज कर्ट्सी: @Fab Mood Inspiration

यह मेसी ब्रेडेड अपडू दिवाली के मौके के लिए परफेक्ट है। सामने से पीछे आती हुई चोटी की बारीकी इस स्टाइल की हाईलाइट है। तो यदि आप यह हेयरस्टाइल ट्राय करना चाहते हैं, तो फिशटेल चोटी से शुरुआत करें और इसके बाद सिर के पीछे मेसी बन बनाएं। सामने से बालों की कुछ लटें बाहर निकाल लें। बस, आप तैयार हैं।

मेन इमेज कर्ट्सी: @taapsee

 @bebeautiful_india

 

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
862 views

Shop This Story

Looking for something else