पांच हेयर कट्स जो बालों को ठंड के मौसम में रखेंगे फ्रिज फ्री

Written by Suman Sharma22nd Dec 2021
पांच  हेयर कट्स जो बालों को ठंड के मौसम में रखेंगे फ्रिज फ्री

वेडिंग सीजन का महीना है और फेस्टिवल का भी। ऐसे में अपनी आउट फिट्स के साथ बेहद जरूरी है कि हेयर स्टाइल पर भी काम किया जाये। लेकिन ठंड का मौसम बालों के लिए दुश्मन बन जाता है, क्योंकि यह मौसम बालों से मॉइस्चर ले लेता है, जिससे बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप जब आउटफिट और मेकअप की तैयारी में जुटी हैं, हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके फ्रिजी हेयर को खूबसूरत बना कर रखेंगे।

 

मिड लेंथ शैग

इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy: Pipit Hermanto 

हमने शैग के काफी सारे वर्जन देखे हैं, ऐसे में फॉक्स कट का इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शोर है। अगर आपके लहराते हुए कर्ली हेयर यानी वेवी हेयर हैं, तो समझिए यह मिड लेंथ शैग ठंड के मौसम के लिए आपका बेस्टी है,क्योंकि यह एक्सट्रा वजन से छुटकारा दिला कर आपके बालों के टेक्सचर को बेहतर करता है, बालों में नेचुरल बाउंस देता है और आपके बालों को फ्रिज फ्री रखता है।

 

अंडर कट

इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy: Latest Hairstyles

इस सीजन में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप एंगल्ड लोब के साथ एक हेयर कट लीजिये। यह आपको सामने से एलिगेंट व क्लासिक लुक देगा, साथ ही इससे आपको पीछे की तरफ से एक स्पंकी ट्विस्ट मिलेगा। यह आपके फेस को सिर्फ फ्रेम नहीं करेगा, बल्कि आपको लेयर्स भी देगा, जिससे आपके लिए फ्रिजी बालों को सुलझाना आसान होगा।

 

कर्टेन बैंग्स

इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy: Fab Mood  Inspiration

के हेयर ट्रेंड्स की बात करें तो इस बार सॉफ्ट कर्टेन बैंग्स भी काफी चर्चे में हैं। यह एक आसान सा फ्रेंच इंस्पायर्ड लुक है, जो आपके चेहरे को अच्छे से फ्रेम करता है। हम आपको सलाह देंगे कि आप लेयर्ड हेयरकट के साथ इसे लें और बालों को एक समान रूप से पूरे सिर पर डिस्ट्रीब्यूट कर दें, इससे आपके बाल बाउंसी व फ्रिज फ्री नजर आएंगे।

 

पिक्सी कट

इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy: Hair Adviser

अगर आप ठंड के मौसम में कुछ अलग और हटकर करना चाहते हैं, तो लॉन्ग पिक्सी कट आपके लिए ही है, यह बेहद बोल्ड और ग्लैम लुक देता है। साथ ही यह बालों को फ्रिज होने से बचाता है, क्योंकि इस लुक के लिए आपके बालों की लंबाई कम हो जाएगी।

 

इन्विजिबल्स लेयर्स

इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy:  franckhair

न्विजिबल लेयर्स एक ऐसा तकनीक है, जिसमें बालों की ड्राई कटिंग होती है, ताकि आपके बालों को बेहतर बनाया जा सके, जैसे कि ट्रेडिशनल लेयर्स में होता है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। स्टाइलिस्ट्स इस लेयर्स को आपके बालों के टॉप सेक्शन से कट करते हैं, इसलिए यह आंखों के लिए इनविजिबल होते हैं। इससे बाल हेल्दी व नेचुरल लगते हैं और इन्हें मैनेज करने में अधिक परेशानी नहीं होती है।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1212 views

Shop This Story

Looking for something else