पतले बालों में वॉल्यूम ऐड करने के 5 आसान तरीक़े

Written by Suman Sharma28th Dec 2021
पतले बालों में वॉल्यूम ऐड करने के 5 आसान तरीक़े

अगर बात ब्यूटी प्रॉब्लम्स की करें और एक लिस्ट बनाएं कि कौन-सी ब्यूटी प्रॉब्लम से लोग सबसे ज़्यादा परेशान हैं, तो निश्चित तौर पर पतले, हल्के बाल लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे. ये चपटे, चिपचिपे तो दिखते ही हैं, पर ब्लो ड्राई का भी इन पर कोई असर नहीं होता. ज़ाहिर है, आप भी ज़रूर इस बात से सहमत होंगे, ऐसे में हमारे पास आपकी इस समस्या का समाधान है. हल्के, पतले, सपाट बालों में वॉल्यूम ऐड करने के लिए हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी समस्या दूर होगी और आपको ये टिप्स ज़रूर पसंद आएंगे.

 

वॉल्यूम बढ़ाने वाले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें

एक्सटेंशन यूज़ करें

अपने मौजूदा शैंपू और कंडीशनर को वॉल्यूम बढ़ाने वाले और पैराबेन फ्री TRESemmé Thick An Full Shampoo + Conditioner. से बदल दें. यह बायोटिन से भरपूर है, जो प्रोटीन का निर्माण करके बालों की नमी को बरकरार रखता हैऔर बालों को घना और थिक करने में मदद करता है, जिससे बालों को काफ़ी वॉल्यूम मिलता है. ये प्रोडक्ट उन लोगों केलिए वाक़ई वरदान है, जो अपने पतले बालों में वॉल्यूम ऐड करना चाहते हैं.

 

बालों को उल्टा करके ब्लो ड्राई करें

एक्सटेंशन यूज़ करें

शॉवर लेने के बाद 80% तक बालों को नेचुरल यानी हवा में सूखने दें. उसके बाद आगे झुककर बालों को सामने की तरफ पलटें और ब्लो-ड्राई करें. जब आप अपने बालों को सामान्य रूप से ब्लो-ड्राई करते हैं, तो आप दरअसल उन्हें स्मूद कर रहे होते हैं, लेकिन जब आप इसे उल्टा ब्लो-ड्राई करते हैं, तो आप जड़ों को स्कैल्प से उठा रहे होते हैं, जिससे आपको काफ़ी ज़्यादा वॉल्यूम मिलता है. ये ट्रिक बहुत ही आसान और असरदार है.

 

अपने बालों में लेयर्स ऐड करें

एक्सटेंशन यूज़ करें

90 के दशक का लेयर कट याद है न आपको. इस वक़्त काफ़ी टीवी शोज़ के सेलेब्स इस तरह के हेयर कट कराते थे. यही हेयर कट आपके लिए बेस्ट है, क्योंकि ये आपके पतले बालों को ऐसा इफ़ेक्ट देगा जिससे वो घने लगेंगे. बालों मेंवॉल्यूम दिखाने के लिए ये सबसे अच्छा हेयर कट है. ये बालों को बाउन्सी बनाता है और आपके फेस को परफेक्ट लुक भी देता है. अगर आप इस हेयर कट को ज़्यादा पसंद नहीं करते तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से कह सकते हैं कि आपको मल्टी-लेयर्ड कट दें.

एक्सपर्ट टिप: एक्स्ट्रा वॉल्यूम के लिए इस हेयर कट के साथ हाईलाइट्स और लो लाइट्स कराएं.

 

ड्राई शैम्पू को बनाएं अपना बेस्ट फ्रेंड

एक्सटेंशन यूज़ करें

हमें पूरा यक़ीन है बल्कि हम शर्त लगाने को तैयार हैं कि आप उस स्थिति में हैं जहां शैम्पू वाले दिन तो आपके बाल हेयर कमर्शिल ऐड जैसे स्ट्रेट और सिल्की लगते हैं, लेकिन अगले ही दिन वो चिपचिपे और टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं. रोज़ाना बाल न धोएं, इससे बेहतर है कि आप बालों की फ्रेशनेस के लिए बीच-बीच में ड्राई शैम्पू यूज़ करें. Dove Volume and Fullness Dry Shampoo बालों से फ़ौरन ऑइल रिमूव करके आपके बालों को रिफ्रेश कर देता है और बालों में वॉल्यूम और फुलनेस भी ऐड करता है, जिससे वो घने लगते हैं.

 

एक्सटेंशन यूज़ करें

एक्सटेंशन यूज़ करें

भले ही यह तरीक़ा परमानेंट नहीं, लेकिन ये कभी-कभार यूज़ किया जा सकता है. ये इस्तेमाल में बेहद आसान है और आपको बिना ज़्यादा कोशिश किए मनचाहा वॉल्यूम देते हैं. बस अपने बालों के एक हिस्से को उठाएं और बालों के एक्सटेंशन क्लिप कर दें, आपका काम हो गया. ये सभी रंगों और टेक्सचर में आते हैं, तो अपना पसंदीदा कलर चुनें और स्टाइलिश दिखें.

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1650 views

Shop This Story

Looking for something else