वेडिंग सीजन का महीना है और फेस्टिवल का भी। ऐसे में अपनी आउट फिट्स के साथ बेहद जरूरी है कि हेयर स्टाइल पर भी काम किया जाये। लेकिन ठंड का मौसम बालों के लिए दुश्मन बन जाता है, क्योंकि यह मौसम बालों से मॉइस्चर ले लेता है, जिससे बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं। ऐसे में आप जब आउटफिट और मेकअप की तैयारी में जुटी हैं, हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके फ्रिजी हेयर को खूबसूरत बना कर रखेंगे।
मिड लेंथ शैग

Image courtesy: Pipit Hermanto
हमने शैग के काफी सारे वर्जन देखे हैं, ऐसे में फॉक्स कट का इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शोर है। अगर आपके लहराते हुए कर्ली हेयर यानी वेवी हेयर हैं, तो समझिए यह मिड लेंथ शैग ठंड के मौसम के लिए आपका बेस्टी है,क्योंकि यह एक्सट्रा वजन से छुटकारा दिला कर आपके बालों के टेक्सचर को बेहतर करता है, बालों में नेचुरल बाउंस देता है और आपके बालों को फ्रिज फ्री रखता है।
अंडर कट

Image courtesy: Latest Hairstyles
इस सीजन में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप एंगल्ड लोब के साथ एक हेयर कट लीजिये। यह आपको सामने से एलिगेंट व क्लासिक लुक देगा, साथ ही इससे आपको पीछे की तरफ से एक स्पंकी ट्विस्ट मिलेगा। यह आपके फेस को सिर्फ फ्रेम नहीं करेगा, बल्कि आपको लेयर्स भी देगा, जिससे आपके लिए फ्रिजी बालों को सुलझाना आसान होगा।
कर्टेन बैंग्स

Image courtesy: Fab Mood Inspiration
के हेयर ट्रेंड्स की बात करें तो इस बार सॉफ्ट कर्टेन बैंग्स भी काफी चर्चे में हैं। यह एक आसान सा फ्रेंच इंस्पायर्ड लुक है, जो आपके चेहरे को अच्छे से फ्रेम करता है। हम आपको सलाह देंगे कि आप लेयर्ड हेयरकट के साथ इसे लें और बालों को एक समान रूप से पूरे सिर पर डिस्ट्रीब्यूट कर दें, इससे आपके बाल बाउंसी व फ्रिज फ्री नजर आएंगे।
पिक्सी कट

Image courtesy: Hair Adviser
अगर आप ठंड के मौसम में कुछ अलग और हटकर करना चाहते हैं, तो लॉन्ग पिक्सी कट आपके लिए ही है, यह बेहद बोल्ड और ग्लैम लुक देता है। साथ ही यह बालों को फ्रिज होने से बचाता है, क्योंकि इस लुक के लिए आपके बालों की लंबाई कम हो जाएगी।
इन्विजिबल्स लेयर्स

Image courtesy: franckhair
न्विजिबल लेयर्स एक ऐसा तकनीक है, जिसमें बालों की ड्राई कटिंग होती है, ताकि आपके बालों को बेहतर बनाया जा सके, जैसे कि ट्रेडिशनल लेयर्स में होता है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। स्टाइलिस्ट्स इस लेयर्स को आपके बालों के टॉप सेक्शन से कट करते हैं, इसलिए यह आंखों के लिए इनविजिबल होते हैं। इससे बाल हेल्दी व नेचुरल लगते हैं और इन्हें मैनेज करने में अधिक परेशानी नहीं होती है।
Written by Suman Sharma on 22nd Dec 2021